Rohini Acharya: 'किडनी लेकर दिया टिकट', सम्राट चौधरी के इस बयान पर खूब बोलीं रोहिणी आचार्य
Rohini Acharya Targets Samrat Choudhary: रोहिणी आचार्य ने कहा कि जो बेटी अपने पिता के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार है, वैसी बेटी तो उनको (सम्राट चौधरी) सात जन्म में नहीं मिलेगी.
Rohini Acharya News: सारण में रोड शो के दौरान गुरुवार (04 अप्रैल) की देर शाम रोहिणी आचार्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू यादव (Lalu Yadav) ने किडनी लेकर बेटी को टिकट दिया है.
सात जन्म में नहीं मिलेगी ऐसी बेटी: रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सम्राट चौधरी के इस बयान पर जवाब देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जो बेटी अपने पिता के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार है वैसी बेटी तो उनको सात जन्म में नहीं मिलेगी, ना कभी मिली होगी.
सम्राट चौधरी को बताया दिमागी तौर पर बीमार
रोहिणी आचार्य ने कहा कि भगवान ना करे कि बीजेपी वाले या किन्हीं को किडनी की जरूरत पड़े. बीजेपी पर हमला करते हुए रोहिणी ने कहा कि अगर किसी को जरूरत पड़ती है तो अपने परिवार का कोई नहीं लेगा लेकिन गरीब लोगों का फायदा उठाकर किडनी ले लेते हैं. रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के बयान को ओछी सोच बताया. कहा कि जो दिमागी तौर पर बीमार हो इसका इलाज सारण की जनता, बिहार की जनता और भारत की जनता करेगी.
'बहन ने ठान लिया... कलयुगी रावण का अंत करेगी'
रोहिणी आचार्य ने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों की फौज है. सारे घपलेबाज बीजेपी में पड़े हुए हैं. ऊपर से नीचे तक सब बलात्कारी लोग हैं. उन्होंने कहा कि बहन ही असली शक्ति होती है, बेटी ही असली शक्ति होती है, यही शक्ति उनको चुनौती दे रही है. इस बार रावण का घमंड राम ने तोड़ दिया. इस बार बहन ने ठान लिया है कि कलयुगी रावण का अंत करेगी.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav Nomination: पप्पू यादव के निर्दलीय नामांकन से कांग्रेस नाराज, चुनाव लड़ने में फंसेगा मामला?