पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने से कयासों का बाजार गर्म हो गया है. चर्चाएं हैं कि केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू एमपी की एंट्री पक्की करने को लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली गए हैं. हालांकि, मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद इस बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. उनकी आंखों में तकलीफ थी, इसलिए वो इलाज कराने दिल्ली आए हैं.


रोहिणी आचार्य ने कही ये बात 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तंज कसा है और उन्हें कुर्सी से उतर जाने की नसीहत दी है.  रोहिणी ने बुधवर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " जब संभल नहीं रहा है राज्य, तो क्यों नहीं कुर्सी से उतर जाते जनमत चोरों के सरदार. खुद अपनी नाकामी का ही ढोल पिट रहे हैं. आंखों की इलाज के लिए भी बिहार छोड़ दिल्ली जा रहे हैं."


 






मालूम हो कि केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए जेडीयू खूब जोर लगा रही है. समय-समय पर पार्टी के शीर्ष नेताओं का इस संबंध में बयान आते रहा है. बीते दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा था कि उनका बीजेपी से सालों का संबंध है और उनके शीर्ष नेतृत्व में भी कोई कटुता नहीं है. ऐसे में निश्चित रूप से वे केंद्र में भी शामिल होंगे. ये आपसी समन्वय की बात है.


उन्होंने कहा था, " ऐसा होने से माहौल और भी बेहतर होने में कामयाब होंगे. लोगों को जो लगता है कि हम एनडीए में हैं और शामिल नहीं हो रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं. हम दोनों जगह रहेंगे और दोनों जगह हमारी भागीदारी भी होगी."


यह भी पढ़ें -


चिराग पासवान को चुभ रही BJP की चुप्पी, कहा- रिश्ते 'एकतरफा' नहीं रह सकते 


बिहार: NIA की टीम पहुंची जहानाबाद, नक्सलियों से जुड़े मामले की करेगी जांच