(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohini Acharya Tweet: जंगलराज का ढोल पीटने वालों को लालू की बेटी ने ऐसे दिया जवाब, सुशील कुमार मोदी पर हमला
Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने शनिवार को कई ट्वीट किए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सुशील कुमार मोदी को निशाने पर लिया. जंगलराज का भी जवाब दिया.
पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार को एक महीने हो चुके हैं. प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी (BJP) सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) बचाव में उतर गईं. शनिवार को उन्होंने कई ट्वीट किए. जंगलराज का भी जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर जमकर हमला बोला.
रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार को इन्हीं लोगों ने बदनाम कर रखा है. जनता के राज को देकर जंगलराज का नाम दिया है. लिखा- "इसी तरह से बिहार की बदनामी का ढोल पीटा करो सत्ता जाने के गम में खिसियानी बिल्ली की भांति खंभा नोचा करो." इस ट्वीट के अलावा भी रोहिणी ने कई ट्वीट किए.
ये वहीं सुशील मोदी है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 10, 2022
जो केंद्रीय मंत्री के दंगाई पुत्र को
शाबाशी दे कर गले लगाया करता था
बुद्ध की भूमि को रक्तरंजित करके
मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पाला करता था..
नोट-
सुशील मोदी उस समय बिहार में
कौन सा राज चल रहा था
जनता को यह भी बता दो जरा..
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस का कारनामा, 13 साल के बच्चे को भेजा जेल, SP ने पुष्टि भी कर दी, CM नीतीश पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
ट्वीट से सुशील मोदी पर निशाना
आगे रोहिणी ने सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए लिखा- "ये वही सुशील मोदी है जो केंद्रीय मंत्री के दंगाई पुत्र को शाबाशी दे कर गले लगाया करता था. बुद्ध की भूमि को रक्तरंजित करके मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पाला करता था. नोट- सुशील मोदी उस समय बिहार में कौन सा राज चल रहा था जनता को यह भी बता दो जरा. जनता ने देखा है सुशील मोदी को नैतिकता की दुहाई देते केंद्रीय मंत्री के दंगाई पुत्र को गले लगाकर शाबाशी देते."
बता दें कि अक्सर रोहिणी आचार्य ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं. सरकार बदलने के बाद इन दिनों वो बीजेपी पर हमलावर हैं. खास कर सुशील कुमार मोदी को लेकर वो कई ट्वीट करती हैं. आज शनिवार को भी निशाने पर बीजेपी और सुशील कुमार मोदी ही रहे.
यह भी पढ़ें- पीरबहोर थाना विवाद: BJP का बड़ा बयान- बिहार में कुछ 'खास' जनता का राज, संरक्षण दे रहे नीतीश, बौखलाई लालू की पार्टी