पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का बहुत जल्द किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) होना है. लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) उन्हें अपना किडनी देंगी. लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों ट्विटर पर एक्टिव हैं लेकिन पिता को लेकर भावुक भी हो रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर पिता के साथ तस्वीर भी पोस्ट की और संदेश भी लिखा. ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि वो पिता के लिए सब कुछ कर सकती हैं.


रोहिणी ने लिखा- "मां-पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है. मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं. आप सबका विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गई हूं. आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं."






मां-पिता की पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज


वहीं उसी ट्वीट में आगे रोहिणी आचार्य लिखती हैं कि जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी. जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर भगवान मां पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है. मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. आप सब दुआ कीजिए कि सब बेहतर तरीके से हो जाए और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें. शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सबका आभार.






बता दें कि लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. वे हाल ही में सिंगापुर से लौटे भी हैं. वहां जांच कराने के लिए गए थे. वे फिलहाल कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट करने का फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि इसी महीने लालू किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Government Calender 2023: बिहार सरकार 2023 में कर्मचारियों को देगी बंपर छुट्टी, यहां देखिए डिटेल्स