रोहतास: जम्मू-कश्मीर के बारामूला आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के रोहतास के लाल खुर्शीद खान की तस्वीर अंतिम सलामी के बाद जिले के लोगों ने इधर-उधर फेंक दी. जिले के बिक्रमगंज थाने में घुसियाकलां निवासी शहीद खुर्शीद खान की तस्वीर सड़क पर धूल-धूसरित पाई गई है.
दुर्भाग्य की बात यह है कि कल तक जिस शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए जिले के सारे आला अधिकारियों ने घण्टों प्रतीक्षा की और आखरी सालामी दी, आज उसकी तस्वीर सड़क पर पड़ी है. जो सम्मान को पा कर शहीद की आत्मा भी यह सोच रही होगी कि फिर से जन्म लेकर एक बार देश के लिए बलिदान हो जाऊं. वो आज अपनी धूल-धूसरित तस्वीर को देख कह रही होगी कि क्या इसी लिए मुझे सम्मानित किया था?
बता दें कि सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान बीते सोमवार को कश्मीर के बारामूला आतंकी हमले में शहीद हो गए थे, जिनकी पार्थिक शरीर के दर्शन के लिए बिक्रमगंज तेंदुनी चौक से घुसियाकलां की गलियों तक रात 12 बजे तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. आज उनकी तस्वीर की यह हालत है.