Rohtas Bank Loot: रोहतास में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 11 लाख 46 हजार रुपये लूटे, चार की संख्या में आए थे अपराधी
रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर की घटना है. हथियारबंद अपराधियों को देखने के बाद बैंक के अंदर अफरातफरी मच गई. हथियार के बल पर अपराधी बैंक लूटने में सफल हो गए.
रोहतासः बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर में सोमवार को दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से अपराधियों ने 11 लाख 46 हजार रुपये की लूट कर ली. जब बैंक के सभी कर्मी शाखा बंद करने की तैयारी में थे इसी दौरान चार की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. हथियारबंद अपराधियों को देखने के बाद बैंक के अंदर अफरातफरी मच गई. काफी आसानी से रुपये लूटकर सभी अपराधी चलते बने. भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी आशीष भारती और बिक्रमगंज के डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान बैंक के कर्मियों से पूछताछ की. बताया जाता है कि अपराधी इतने चालाक थे कि बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेकर चले गए. कहा जा रहा है कि वारदात के काफी देर के बाद बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. वहीं, बैंक के प्रबंधक राज शेखर का कहना है कि अपराधियों ने उन लोगों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद हथियार के बल पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Janata Darbar: नींबू, भैंस और बकरी चोरी के मामले को लेकर नीतीश कुमार के पास पहुंची महिला, मिलने से रोका गया
हर हाल में पकड़े जाएंगे अपराधी
इस पूरे मामले में रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है. बैंक कर्मियों ने दहशत के मारे काफी देर के बाद सूचना दी है, जिस कारण अनुसंधान में देरी हुई है. हालांकि अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा. दिनदहाड़े जिस तरह से शिवपुर में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है इससे यह साफ हो गया है कि जिले में अपराधियों के बीच कोई खौफ नहीं है.