रोहतास: बिहार के रोहतास में गुरुवार की सुबह एक कंटेनर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. घटना जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप गांव के पास की है. बाइक पर तीन लोग सवार थे. मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई, जबकि अन्य दो अन्य जख्मी हो गए. वहीं इस हादसे में सड़क पर एक तीसरा शख्स भी हादसे में जख्मी हो गया. घायलों को डेहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दरिहट थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर डेहरी आ रहे थे. इस क्रम में वो जैसे ही बेरकप गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई. बाइक सवार शिव कुमार भुइयां की मौके पर मौत हो गई. हादसे में लाला भुइयां एवं शिवा कुमार भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क किनारे खड़ा एक अन्य व्यक्ति स्वामी नाथ भुइयां भी कंटेनर की चपेट में आ गया जिससे वह घायल हो गया.


शिव कुमार भुइयां और एक अन्य घायल शिवा कुमार इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. तीसरा घायल युवक औरंगाबाद जिले के बघोरी बीघा गांव का रहने वाला है. तीनो चैनपुर में रहकर मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहे थे. आज गुरुवार की सुबह भी मजदूरी करने के लिए डेहरी आ रहे थे. इस क्रम में सभी दुर्घटना के शिकार हो गए.


स्टेट हाइवे पर आगजनी कर जाम


घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने डेहरी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. शव को सड़क पर ही रखकर हंगामा करने लगे. दरिहट, डालमियानगर और अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस पहुंची. इस मामले में दरिहट थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर (HR 38U- 7498) को जब्त कर लिया गया है. चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar BJP: सम्राट चौधरी पर BJP ने जताया भरोसा, पार्टी की ओर से बनाए गए बिहार के प्रदेश अध्यक्ष, 2024 के पहले बड़ा दांव