रोहतासः धौढार ओपी के धनकाढा में रविवार को वकील राम नाम के एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजन और भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. रोड को जाम कर खूब हंगामा किया. इस मामले में देर शाम जिले के एसपी आशीष भारती ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय को किया निलंबित कर दिया.
हत्या मामले से आक्रोशित भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शव को पोस्ट ऑफिस चौराहा पर रख दिया. इस दौरान बैरिकेडिंग तोड़ दी. लोगों को समझाने पहुंची नगर थाना की पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. लोग इतने आक्रोशित थे कि सदर अस्पताल पहुंचे और शव को स्ट्रेचर पर लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंच गए. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि रोहतास जिले में लगातार दलितों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं. हत्याएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पहला रोजा खोलने गृह जिला पहुंचे शाहनवाज, कल MLC चुनाव के लिए होने वाले मतदान में होंगे शामिल
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला धौढार ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव का है. एक जगह मकान बन रहा था. इसी में काम मजदूरी के लिए वकील राम गया हुआ था. गांव में पिछले दो-तीन दिनों से तनाव चल रहा है. दो पक्ष आमने-सामने थे. इसी मामले को लेकर मारपीट में गंभीर चोट लगने से वकील राम की मौत हो गई.
साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में आए लड़कों ने लाठी डंडा से पीटना शुरू कर दिया. इस कारण वकील राम गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई. इस मामले में बवाल के बाद शाम में एसपी आशीष भारती ने थानेदार पर कार्रवाई की है और निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बंगले की राजनीति नहीं करते नीतीश', चिराग के आरोप पर JDU का पलटवार, याद दिलाई सालों पुरानी बात