Rohtas News: रोहतास में चलती बस में आग लग गई. यात्रियों के कूदकर अपनी जान बचाई. सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर वेदा गांव के पास चलती बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस चालक की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.
बस अंदर से जलकर खाक
इस घटना में बस अंदर से जलकर पूरी तरह राख हो गया. जानकारी के अनुसार राजस्थान के नंबर की बस हिवम ट्रेवल्स राजस्थान से कोचस के लिए चली थी. इस क्रम में जब वह बेदा गांव से गुजर रही थी, तो अचानक उसमें आग लग गई. आग लगते ही अफरातफरी मच गई. यात्री कूद-कूदकर बाहर आने लगे, फिर बस के छत पर सामान उतारने लगे.
बस को सर्विस सेंटर लेकर गया चालक
जब बस खाली हो गई तब जुटे स्थानीय लोगों ने चालक को बताया कि घटना स्थल के पास ही सर्विसिंग सेंटर है. चालक ने तेजी से गाड़ी को पीछे किया और सर्विस सेंटर के बाहर ले गाया. स्थानीय लोगों की मदद और पानी की बौछार से आग पर काबू पाया गया.
क्या कहते हैं बस के चालक?
बस चालक दीपक चौबे ने बताया कि राजस्थान से रोहतास जिला के कोचस के लिए बस लौट रही थी. इसी दौरान वेदा सासाराम के पास अचानक बस में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई. घटना में यात्रियों के नुकसान नहीं होने की बात बताई. अंदर से बस बस जलकर राख हो गया है. कुछ यात्रियों का समान भी जला है.
गौरतलब है कि छठ के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार के यात्री बस से भी सफर करते हुए अपने-अपने घरों को लौटते हैं. बस की घटना में यात्री बाल-बाल बच गए लेकिन उन्हें सामान जलने का नुकसान जरूर उठाना पड़ा.