रोहतासः तिलौथू प्रखंड के तुतला भवानी धाम स्थित कुंड में रविवार को नहाने के दौरान 17 वर्षीय बालक डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला सका. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस ने पहुंचकर कमेटी के लोगों के माध्यम से घंटों उसकी तलाश की. जब पता नहीं चला तो टीम यह कहकर लौट गई कि कल खोजबीन की जाएगी.


डूबने वाला बालक कोचस वार्ड-6 का रहने वाला प्रेम प्रकाश बताया जाता है. वह अपने चार दोस्तों के साथ घर से एक सगाई में जाने का बहाना बनाकर निकला था. दोस्तों ने बताया कि वे लोग झरना के नजदीक कुंड में स्नान कर रहे थे तभी दो दोस्त नहाने के दैरान डूबने लगे जिसमें एक को किसी ने पकड़ कर बाहर खींच लिया और दूसरा उसी में रह गया.  


धार्मिक स्थल बंद होने के बावजूद हजारों लोग पहुंचे


बता दें कि एक ओर कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है कि धार्मिक स्थलों को अभी नहीं खोलना है, वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में भी रोहतास जिला प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है. रविवार होने की वजह से हजारों की संख्या में लोग तुतला धाम पहुंचे थे.


घटना को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह तिलौथू प्रभारी थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि पांच दोस्त तुतला घूमने आए थे और नहाने के दौरान एक दोस्त डूब गया है. तुतला भवानी में लोगों की उमड़ी भीड़ पर कहा कि लोग समझते नहीं हैं. डूबने वाले बालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इसके बाद कोहराम मच गया है.


यह भी पढ़ें- 


मुजफ्फरपुरः 740 कर्मियों को दोबारा बहाल करने के मामले में कार्रवाई शुरू, विभाग ने CS से मांगा जवाब


वादा निभाने के लिए दुबई की नौकरी छोड़कर बिहार पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका को थाने में बुलाकर भरी मांग