Rohtas Food Poisoning: बिहार के रोहतास में समोसा खाने से 57 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती, दो लोग रेफर
Rohtas News: रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के खनैठी गांव की घटना है. बीमार लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य है. सभी सदर अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में भर्ती हैं.
रोहतासः जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खनैठी गांव में मंगलवार की शाम समोसा खाने से 57 लोग बीमार हो गए. सबको इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. बीमार लोगों में 14 से अधिक बच्चे हैं. इसके अलावा महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है. बीमार लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य है. सभी सदर अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में भर्ती हैं.
बताया जाता है कि गांव में एक समोसे की दुकान है. यहां से जिसने भी समोसा खाया सबकी तबीयत बिगड़ गई. मंगलवार की देर रात तक अलग-अलग घरों में लोग बीमार पड़ने लगे. यहां तक कि दुकानदार की भी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद सबको इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. अमेठी गांव के ग्रामीण जयराम पासवान ने बताया कि गांव के बाहर एक ही चाय नाश्ता की दुकान है. यहीं से लोगों ने समोसा खाया था. ज्यादातर लोग समोसा खरीद कर अपने घर ले गए थे और पूरे परिवार के साथ खाए थे क्योंकि मुहर्रम के कारण छुट्टी का दिन था और गांव में मेले जैसा माहौल था.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'महाराष्ट्र में शिवसेना ने हमें धोखा दिया और परिणाम भुगतने पड़े', सुशील मोदी ने किस ओर किया इशारा?
बताया जाता है कि देर रात जब सबकी तबीयत बिगड़ने लगी तो बहुत से लोगों को करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालांकि स्थिति बिगड़ते देख सभी को सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राहक ही नहीं दुकानदार ने भी समोसा खाया था उसकी भी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
क्या कहते हैं डॉक्टर?
ट्रामा सेंटर में अचानक इतनी संख्या में एक साथ मरीजों के आने के बाद अस्पताल प्रशासन को अलग से व्यवस्था करनी पड़ी और परिसर में बेड लगाकर मरीजों का इलाज शुरू किया गया. इलाज के लिए कई डॉक्टरों को लगाया गया है. डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सभी लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य है. दो लोगों की स्थिति नाजुक थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, जमुहार भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar New Government: 'सबको देना है सम्मान लालू जी का है यही पैगाम...' रोहिणी आचार्या ने शेयर किया VIDEO