Bihar News: सासाराम में कोरोना से 10 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, मचा हड़कंप
Rohtas News: एक बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना की पुष्टि के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
रोहतास: सासाराम में कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus) एक 10 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत (Rohtas News) हो गई है. बच्ची के मौत की पुष्टि सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने की है. उन्होंने बताया है कि नोखा के लिलारी की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है. वह हरेंद्र गिरी की पुत्री थी. डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हुई है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
'कोरोना वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल को भेजा गया पटना'
सिविल सर्जन ने बताया कि बच्ची अपने एक रिश्तेदार के यहां गया के शेरघाटी गई हुई थी, जहां उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद जमुहार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. कोरोना के किस वेरिएंट के कारण मौत हुई है, इसकी जांच के लिए सैंपल को पटना भेजा गया है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आगे सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि जिस गांव की बच्ची रहने वाली थी, वहां आसपास मेडिकल टीम को भेजा गया है और कोविड जांच कराया गया, लेकिन अन्य किसी लोगों में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. देश में बीते 24 घंटों कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे रविवार को कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,309 हो गई.