रोहतास: बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के दिनारा थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की देर रात अपराधियों ने 70 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिनारा थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी किसान सुरेंद्र पासवान गुरुवार शाम को कहीं जा रहे थे. इसी दौरान भलुनी भवानी धाम के समीप हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से सुरेंद्र पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Blast: मुजफ्फरपुर की बर्फ फैक्ट्री में बॉयलर फटा, एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर, मोतीपुर की घटना
पुलिस की कार्यशैली पर भी उठा सवाल
घटना की सूचना मिलने पर दिनारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेंद्र पासवान खेती कर अपना गुजर बसर करते थे. वहीं, इस आपराधिक वारदात के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि रोज आपराधिक घटनाएं हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
अभी तक कोई आवेदन नहीं हुआ प्राप्त
बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ने बताया कि भलुनी भवानी धाम के पास घटना घटी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और सारी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में पूछताछ कर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से अभी तक कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. फिलहाल घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- Arrah News: भोजपुर में नाबालिग से चार लोगों ने किया रेप, गमछा बांधकर झाड़ी में ले गए, फिर की दरिंदगी, तीन गिरफ्तार