रोहतास: जिले के डेहरी में रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक युवक ने सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव किया. इसके बाद चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. युवक ने अपनी खुदकुशी का कारण पत्नी को बताया है. अंतिम बयान में फेसबुक पर युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी और उसकी बड़ी बहन को दोषी ठहराया है. वीडियो के पोस्ट होते ही परिजन वहां पहुंचे तब तक युवक ने खुदकुशी कर ली थी. 


युवक ने पत्नी की बड़ी बहन के चलते जिंदगी बेकार होने की बात कही


युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहाऊर के रहने वाले 27 साल के दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है. दिग्विजय सिंह सत्येंद्र सिंह का पुत्र था. वीडियो में उसने अपनी एक बेटी के बारे में भी बताया और कहा कि उसकी एक बेटी है जो मां के पास रहेगी. दिग्विजय ने फेसबुक वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी की बड़ी बहन के कारण उसकी जिंदगी बेकार हो गई है. वह तंग आकर पहलेजा रेलवे गुमटी के पास आत्महत्या कर रहा है. युवक ने कहा कि उसकी बेटी अपनी दादी के पास रहेगी. सारी संपत्ति भी उसी के नाम होगी. उसकी बीवी अगर मायके जाना चाहती है तो जा सकती है. जब यह वीडियो पोस्ट हुआ उसके बाद कुछ लोग भागते-भागते मौके पर पहुंचे.


पुलिस के पहुंचने से पहले शव लेकर जा चुके थे परिजन


बताया जाता है कि सूचना पर डेहरी के रेल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. तब तक परिजन शव को लेकर चले गए थे. जैसे ही खबर दिग्विजय के परिजनों तथा दोस्तों को लगी. लोग भागते-भागते मौके पर पहुंचे. तब तक दिग्विजय आत्महत्या कर चुका था. आनन-फानन में परिजन मृतक के शव को अपने साथ ले गए और दाह-संस्कार कर दिया. इधर, जिस तरह से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की गई उससे ग्रामीण हैरान हैं.  कई तरह की बातें हो रहीं.


पुलिस बोली फेसबुक लाइव आकर की है आत्महत्या


जीआरपी थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि मेमो के आधार पर वह घटनास्थल पर पहुंचे थे. तब तक परिजन शव को लेकर जा चुके थे. फेसबुक लाइव आकर युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर अब पूरे जिले में चर्चा है. लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. फिलहाल परिजन अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Accident News: कैमूर में मां और तीन साल की बेटी को ट्रक ने रौंदा, पिता के श्राद्ध में आई थी मायके, मौत के बाद बवाल