(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohtas News: आदिवासी महिला की मौत के बाद भड़के लोग, वन विभाग के कर्मियों के साथ की मारपीट
मामला अकबरपुर का है. एक आदिवासी आदिवासी की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, हंगामा के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को शांत कराने में जुट गई है.
रोहतास: जिले के अकबरपुर में सैकड़ों की संख्या में वनवासी जनजाति के लोगों ने वन विभाग के ऑफिसर पर हमला कर दिया. वन विभाग (Forest department) के रेंजर हेम चंद्र मिश्रा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इसके साथ ही कई गाड़ियों की शीशे भी तोड़े गए हैं. कैमूर पहाड़ी पर नागा टोली के रहने वाली लकड़ी चुनने वाली राजकालो देवी नाम की एक महिला की मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मियों की वजह से महिला की मौत हुई है. इसको लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, मौके पर डीएम धर्मेंद्र कुमार पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास में जुट गए हैं.
शव रखकर लोगों ने किया हंगामा
अकबरपुर में स्थित वन विभाग के कार्यालय में आक्रोशित जनजाति के लोगों ने महिला के शव को रखकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान के जनजाति लोगों ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर वन विभाग के कर्मियों पर हमला बोल दिया. रेंजर के साथ-साथ कई वन कर्मियों और अधिकारियों की पिटाई कर दी. जनजाति लोगों के आक्रोश को देखकर वन कर्मी कार्यालय से भाग गए. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच गई. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत भी मौके पर पहुंच गए. घायल रेंजर हेमचंद्र मिश्रा को इलाज के लिए डिहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे
घायल रेंजर ने बताया कि पुलिसकर्मी और डेहरी के एसडीएम के मौजूदगी में उन लोगों की पिटाई हुई है, लेकिन किसी ने उन लोगों को नहीं बचाया. वहीं, आक्रोशित लोग देर रात तक शव को रखकर प्रदर्शन किया वहीं, इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां भी चटकाई. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस मामले को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच हो रही है. वहीं, मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए हैं.
क्या है मामला
बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले जनजाति लोग ठंड में जलावन के लिए सूखी लकड़ियां चुन रही थी. इस दौरान वन विभाग के कुछ कर्मी की नजर उन पर पड़ गई. वन विभाग के रेंजर हेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि वन कर्मियों को देखकर लगभग 10 महिलाएं जो लकड़ी चुन रही थी, वह भागने लगी. इस दौरान एक महिला पहाड़ से नीचे गड्ढे में गिर गई. गड्ढे में गिरने से महिला की मौत हुई होगी. वहीं, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मियों के कारण हीं महिला की जान गई है.
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान