Rohtas News: रोहतास में बेटे की मौत के सदमे में पिता की भी जान गई, मुखाग्नि देकर लौटने के बाद घटना
Father Died in Shock of Son Death: बीते सोमवार को सड़क हादसे में बेटे की मौत हुई थी. सोमवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. उस दिन रात में पिता की भी मौत हो गई.
रोहतास: शिवसागर थाना क्षेत्र के करूप गांव में एक पिता ने अपने बेटे के गम में दम तोड़ दिया. मुखाग्नि देकर लौटने के दौरान रास्ते में अशोक सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन मौत हो गई. घटना सोमवार रात की है. बीते मंगलवार को मामला प्रकाश में आया. परिवार में बाप-बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. करूप गांव निवासी मृतक अशोक सिंह कचहरी में एडवोकेट र्क्लक का काम करते थे.
क्या है पूरी घटना?
सोमवार की सुबह पुरानी जीटी रोड पर दुर्घटना हुई थी. धान लदे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को रौंद दिया था. इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के करूप गांव के रहने वाले स्वर्गीय सर्वजीत सिंह के पुत्र प्रकाश राज (20 वर्ष) और इसी गांव के रहने वाले अशोक सिंह के पुत्र अंशुल कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था.
अंतिम संस्कार के बाद अशोक सिंह की मौत
पोस्टमार्टम के बाद जब शव मिल गया तो दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गांव के पास में ही किया गया. अंशुल को मुखाग्नि उसके पिता ने ही दी थी. अंतिम संस्कार से लौटने के बाद सदमे में चल रहे पिता अशोक सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अशोक सिंह के दो बेटे थे जिनमें छोटे बेटे अंशुल की मौत हुई है. एक बेटी भी है. इस घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में स्कूल के कमरे से मिला छात्रा का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बनाया बंधक