Rohtas News: रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के धर्मागत परासी गांव में आपसी विवाद में शुक्रवार की सुबह एक 58 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की आंख में भी चाकू से हमला किया गया है. साथ ही एक महिला पर भी चाकू से वार किया गया. बताया जाता है कि पप्पू सिंह नामक एक युवक ने पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मृतक लोरिक सिंह यादव के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, मृतक की पुत्रवधू घायल डिंकी देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 5-6 सालों से गांव के दो परिवारों में आपसी रंजिश में विवाद चल रहा था जिसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी.
मृतक के परिजन ने बताई पूरी घटना
पीड़ित पक्ष का कहना है कि हाल ही में एक केस में आरोपी का जमानत रद्द हुआ है. इसके बाद तनाव और बढ़ गया. इसको लेकर आरोपी ने लोरिक सिंह यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. लोरिक सिंह की आंख में भी चाकू मारी गई. वहीं, बीच बचाव करने पहुंची लोरिक सिंह की पुत्रवधू पर भी चाकू से हमला किया गया. गांव में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
क्या कहते हैं सर्किल इंस्पेक्टर?
सर्किल इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव ने बताया कि सुबह में काराकाट थाने की पुलिस को सूचना मिली कि किसी बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक 58 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो हुई थी. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल थी. घायल महिला का बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया है.
आगे उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश में हत्या हुई है. 6 साल पहले छेड़छाड़ का मुकदमा आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया गया था. इस केस को उठाने के लिए पीड़ित परिवार पर आरोपी दबाव बना रहा था. मुकदमा नहीं उठाने पर आरोप इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में 24 से ज्यादा बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मिड डे मील में मिली छिपकली, मचा हड़कंप