Bihar News: रोहतास में 440 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम
Rohtas News: रोहतास के मुफ्फसिल थाना क्षे्त्र में एक बड़ा हादसा हो गया. करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
रोहतास: बिहार के रोहतास में शनिवार को (30 सितंबर) बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हुई है. दरअसल, खेत में काम करने करने गए एक ही परिवार के तीन लोग बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत (Rohtas News) मौके पर ही हो गई. इस घटना में उनका पुत्र बाल-बाल बच गया. घटना डेहरी इलाके के मुफ्फसिल थाने के जमुहार इलाके की है.
खेत में काम करने दौरान हुआ ये हादसा
बताया जा रहा है कि जमुहार गांव निवासी अयोध्या साह खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान वह खेत में टूट कर गिरे नंगे बिजली की तार की चपेट में आ गए. इस दौरान चिल्लाने पर उसकी पत्नी मालती देवी भी बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. इसी बीच उसका बड़ा पुत्र शेष नाथ भी अपने माता-पिता को बचाने के लिए वहां चला गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. वहीं, दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है.
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज से 6 महीने पहले इसी गांव के जोगेंद्र बैठा की पत्नी चंद्रावती देवी की भी मौत करंट लगने से हो गई थी. बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. खेतों से पास होकर गुजरने वाली 440 वोल्ट के जर्जर तार टूट कर खेत में गिर जाते हैं. लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारी जर्जर तारों को बदलते तक नहीं हैं. सिर्फ और सिर्फ बिजली का बिल भेजकर पैसे की उगाही करना ही इनका मकसद रह गया है. वहीं पुलिस हादसे के बाद पहुंची. अयोध्या साह व उनकी पत्नी मालती देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर हस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Mid Day Meal: जमुई में मिड डे मील को लेकर फिर हुआ बवाल, खाने में मिला कीड़ा, बच्चों ने नाले में फेंका भोजन