Rohtas News: ठेले पर मरीज और 'हवा' में स्वास्थ्य व्यवस्था, बेटी को लेकर भटकती रही मां, एंबुलेंस तक नहीं मिली
वायरल वीडियो रोहतास के अकबरपुर का है. महिला मनोरमा देवी ने एंबुलेंस के लिए प्रयास किया लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिली. सोमवार की घटना बताई जा रही है.
रोहतासः बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे किए जाते हैं लेकिन रोहतास से आया एक वीडियो तमाम दावों पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है. एक मां अपनी बेटी को ठेले पर लेकर जा रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है. महिला अकबरपुर पीएचसी गई वहां व्यवस्था नहीं होने के कारण वह एक निजी अस्पताल गई जहां भर्ती नहीं लिया गया. इसके बाद वह पैसे के अभाव में वापस घर लौट आई.
वायरल वीडियो जिले के अकबरपुर का है. अकबरपुर की 30 वर्षीय महिला उर्मिला देवी के लीवर में सूजन हो जाने के कारण उसे उसकी मां इलाज कराने ले जा रही थी. इसके पहले उसने एंबुलेंस के लिए प्रयास किया लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिली. इसके बाद ठेले से लेकर गई जिसके लिए ठेले वाले से 50 रुपये में बात हुई. यहां निशुल्क एंबुलेंस सेवा के सारे दावे खोखले साबित हुए.
यह भी पढ़ें- Patna News: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, यहां कई सरकारी विभागों का है कार्यालय, VIDEO
सामाजिक कार्यकर्ता ने की मदद और बनाया वीडियो
एंबुलेंस के बारे में पूछे जाने पर महिला मनोरमा देवी ने कहा कि गरीब आदमी को एंबुलेंस कहां मिलती है. इधर, मौके पर जुटे सामाजिक कार्यकर्ता तोराब नियाजी और उसके साथियों ने कुछ आर्थिक मदद की. इस दौरान सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री और लोगों से महिला की मदद गुहार लगाई.
इस पूरे मामले में रोहतास जिला के सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मुझे वीडियो प्राप्त हुआ है. जांच करवाई जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी और स्वास्थ्य विभाग से जो भी मदद होगी वो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस परिवार को की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Supaul Food Poisoning: भोज में बची मिठाई खाने से सुपौल में 10 बच्चे बीमार, किसी को उल्टी तो किसी को पेट दर्द और बुखार