Rohtas News: फिर हुई दरिंदगी! महिला के प्राइवेट पार्ट में पड़ोसियों ने ही डाला सरिया, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम
दिनारा थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ उसके पड़ोसियों ने यौन हिंसा को अंजाम दिया है. महिला ने आरोप है कि पुरानी दुश्मनी में उसे अकेला पाकर उसके साथ यौन हिंसा की गई है.
![Rohtas News: फिर हुई दरिंदगी! महिला के प्राइवेट पार्ट में पड़ोसियों ने ही डाला सरिया, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम Rohtas News: neighbors put Iron rod in the private part of the woman in Rohtas District of Bihar ann Rohtas News: फिर हुई दरिंदगी! महिला के प्राइवेट पार्ट में पड़ोसियों ने ही डाला सरिया, पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/dbec32197d80ec8769081ba4f490fb4b1657567342_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला के साथ पड़ोसियों द्वारा यौन हिंसा का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि पुरानी दुश्मनी में उसे घर पर अकेला पाकर उसके साथ यौन हिंसा की गई है. उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया गया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है. मामले में महिला द्वारा पांच पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि महिला को मेडिकल जांच के लिए रविवार रात में सदर अस्पताल, सासाराम भेजा गया है.
इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में महिला ने गांव के पड़ोसी पर ही आरोप लगाया है, जिसमें कहा गया है कि वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी मनोज राय, लाल बिहारी राय, अंकित राय दो अन्य लोग के साथ घर के अंदर आ गए और जबरदस्ती करने लगे. उसके शोर करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल दिया और भाग वहां से निकले. इस मामले में मनोज राय, लाल बिहारी राय और अंकित राय पर नामजद एवं दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- Arrah News: घर के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, दो भाइयों ने मिलकर तीसरे भाई के गुप्तांग में डाला गर्म छनौटा
मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही महिला पुलिस अधिकारी नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को अपने साथ थाने ले कर आई और महिला की पीएचसी में जांच कराई गई. इसके बाद महिला को विस्तृत मेडिकल जांच के लिए देर रात सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जाएगा कि महिला के साथ क्या हुआ है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Population Control Law: BJP पर तेजस्वी का तंज, कहा- सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन कई मामले में भारत से आगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)