रोहतास: पुलिसकर्मियों की कार्यशैली देखने के लिए वरीय अधिकारी कई बार औचक निरीक्षण करते हैं या फिर अचानक रात में पहुंचते हैं. सोमवार की रात रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया. एसपी विनीत कुमार रात में अपनी शिकायत लेकर नगर थाना पहुंच गए. यहां एएसआई ने उनका आवेदन नहीं लिया. थाना में दारोग तक ने हड़का दिया. एसपी विनीत कुमार ऐसे पहुंचे थे कि उन्हें कोई पहचान नहीं पाया.
एसपी ने फरियादी बनकर नगर थाना में ड्यूटी पर तैनात दारोगा से मदद मांगी और एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया तो इसे लेने से भी इनकार कर दिया गया. एसपी ने बताया कि उनके साथ मारपीट और लूटपाट हुई है. घटनास्थल पर पुलिस टीम भेजी जाए. मौके पर मौजूद दारोगा ने एसपी को हड़काया और कहा कि वह सुबह आकर अपनी फरियाद सुनाए.
एक थाने में लिया गया आवेदन
एसपी विनीत कुमार ने थानाध्यक्ष को बुलाने और उनसे मिलने की गुहार लगाई, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मी ने एसपी को थाने से भगा दिया. बाद में एसपी उसी रूप में डिहरी थाना पहुंचे. यहां भी उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद दारोगा को अपनी बनावटी आपबीती सुनाई. कहा कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट और लूटपाट की है. पैसे और मोबाइल छीन लिए गए हैं. उनकी मदद की जाए और एफआईआर दर्ज कर ली जाए. आनाकानी के बाद एसपी का आवेदन लिया गया. घटनास्थल पर गश्ती टीम को भी भेजा गया. मौजूद अधिकारी ने एसपी को कल सुबह आगे की प्रक्रिया का भरोसा दिलाया. इसके बाद एसपी वहां से निकल गए.
क्या कहते हैं एसपी विनीत कुमार?
रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि रात में पुलिस की जवाबदेही काफी बढ़ जाती है. ऐसे में पुलिस को और सजग रहने की आवश्यकता है. अपने जिले के थानों की रात में स्थिति जानने के लिए वह लगातार निकलते रहे लेकिन इस बार वे सादे लिबास में एक फरियादी बनकर विभिन्न थानों में पहुंचे. कई जगह अच्छा रिस्पांस मिला है. नगर थाना में तैनात पुलिसकर्मी का व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा. स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Income Tax Raid: बिहार में JDU एमएलसी राधाचरण साह के यहां IT की रेड, आरा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी