रोहतास: जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं, घटना में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू पुराना पंप के समीप की है. जानकारी के मुताबिक, आल्टो और सफारी की आमने-सामने टक्कर में अल्टो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल तीन अन्य को नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक है. दो अन्य घायलों का भी इलाज के लिए सासाराम भेजा गया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के सेवही गांव से सुनील प्रजापति के बेटे बिट्टू प्रजापति का बारात रोहतास प्रखंड के जमुआ नावाडीह जा रहा था. वही से अल्टो पर कुछ बाराती सवार होकर तिलौथू पुराना पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहे थे. इसी बीच पम्प से थोड़ी दूर पहले एक मोपेड सवार को अल्टो के चालक ने टक्कर मार दी और कार लेकर तेजी से भगाने लगा. इसके बाद असंतुलित कार पुराना पेट्रोल पंप तक पहुंचते-पहुंचते विपरीत दिशा से आ रही सफारी में सामने से टकरा गई, जिससे अल्टो के परखच्चे उड़ गए. वही सफारी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
ये भी पढ़ें- Nawada News: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल कायम
स्थानीय लोगों ने अल्टो में फंसे सभी को निकाला बाहर
वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन मे स्थानीय लोगों ने किसी तरह अल्टो में फंसे सभी को बाहर निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिलौथू पुलिस ने सभी घायलों को तिलौथू पीएचसी में इलाज के लिए ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने दो युवक और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में ढेलाबाद निवासी मंजीत प्रजापति (38), सासाराम सागर के सुमित कुमार और रवि कुमार पिता रामाशीष ग्राम तिलोखर थाना नौहट्टा के बताए जाते हैं. घायलों में नीमहथ निवासी रविंद्र प्रजापति और तीउरा निवासी मधु कुमारी शामिल हैं.