रोहतास: बिहार के रोहतास में सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 210 करोड़ की लागत से सोन नदी के ऊपर बनने वाली पंडुका पुल की नींव रखते हुए शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. कहा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के सड़क परिवहन संबंधी जो भी योजनाएं लेकर आएंगे उनको कार्यालय तुरंत मंजूरी दे देगा. तेजस्वी यादव ने भी नितिन गडकरी की खूब प्रशंसा की. कहा कि वह नितिन गडकरी के कार्यशैली से प्रभावित हैं. उनसे बहुत कुछ सीखते रहें हैं. केंद्र के सभी मंत्री उनके जैसे हो जाएं तो विकास तेजी से होगा.


तेजस्वी ने की गडकरी की प्रशंसा


तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी के सामने फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश के अन्य प्रांतों के विकास की रफ्तार से बिहार को रफ्तार में लाने के लिए विशेष सहायता की आवश्यकता है. कहा कि वह नितिन गडकरी के कार्यशैली से प्रभावित हैं तथा उनसे बहुत कुछ सीखते रहें हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी एक विकासशील एवं प्रगतिशील सोच के व्यक्ति हैं. केंद्र के अगर सभी मंत्री नितिन गडकरी की तरह हो जाएं, तो विकास का काम तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी पहले से ही बिहार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह नितिन गडकरी से उनकी कार्यशैली सीखते हैं.


बिहार की तमाम सड़क योजना को केंद्र देगी मंजूरी


नितिन गडकरी ने तेजस्वी यादव से कहा कि आप बिहार की तमाम सड़क योजनाओं को उनके पास लेकर आएं. उसका वो तुरंत मंजूरी देंगे. वह चाहते हैं कि बिहार का तेजी से विकास हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा और नए सड़के भी बनाई जा रही हैं. पटना से सासाराम के बीच भी नई सड़क का निर्माण होगा.


बिहार में बनेगा एक्सप्रेस वे


बिहार तथा झारखंड के बीच सोन नदी के ऊपर दो किलोमीटर लंबे पुल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. बता दें कि 210 करोड़ की लागत से बिहार तथा झारखंड के बीच सोन नदी पर पुल बनाने जा रहा है जिसका आज शिलान्यास हुआ है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में आने वाले कुछ सालों में कई एक्सप्रेस वे बनेगा. साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी. कोलकाता- वाराणसी सड़क मार्ग के अलावा पटना-सासाराम ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है. इससे पटना से सासाराम की दूरी महज 118 किलोमीटर रह जाएगी. यह सड़क पूरी तरह से नहीं होगी और नई जमीन खरीद कर बनाई जाएगी.


तेजस्वी की जमकर तारीफ


नितिन गडकरी ने कहा कि तेजस्वी यादव सड़क संबंधी जो भी प्रपोजल लेकर आएंगे तमाम योजनाओं को उनका कार्यालय द्रुत गति से पास कर देगा. बिहार के चौमुखी विकास आवागमन के साधन बढ़ने से संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वन विभाग की स्वीकृति मिल जाए तो रोहतास से झारखंड के गढ़वा जाने वाली इस पुल को जोड़ते हुए बनाने वाले सड़क को वे फोरलेन कर सकते हैं. उन्होंने इसके लिए तेजस्वी यादव से आगे बढ़कर काम करने की बात कही.


यह भी पढ़ें- Nawada: ‘धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार', विजय सिन्हा का वार, कहा- फिर से अराजकता की गोद में बैठा बिहार