(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohtas Crime: रोहतास में युवती ने इंस्टाग्राम पर लड़के को किया ब्लॉक, गुस्साए किशोर ने मार दी गोली
Bihar News: मामला दिनारा थाना क्षेत्र का है. गोली लगने के बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Rohtas Crime: जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक लड़की को गोली मार दी थी. इस मामले में बिक्रमगंज के डीएसपी कुमार संजय ने गुरुवार को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर छापेमारी के क्रम में विधि विरुद्ध किशोर से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उस लड़की से वह प्रेम करता था. किसी कारण से लड़की ने उसका मोबाइल नंबर और इंस्टाग्राम को ब्लॉक कर दी थी.
जिससे नाराज होकर किशोर ने उसे गोली मार दी. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी थी गोली- पुलिस
इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनारा थाना अंतर्गत दिनांक 12 मार्च को एनएच 319 फ्लाईओवर के नीचे ग्राम सरना के पास सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति के द्वारा एक लड़की को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. जख्मी लड़की की पहचान ग्राम खनिता निवासी गोल्डी कुमारी के रूप में हुई है.
पुलिस से पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया कि लड़की द्वारा इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के बाद वह बहुत तनाव में रहने लगा. इसे लेकर विशुनपुरा के रहने वाले वह अपने साथी अशोक कुमार यादव, दीपक कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
आपराधिक इतिहास पता लगाने में जुटी पुलिस
डीएसपी ने कहा कि छापेमारी दल के द्वारा दिनांक 14 मार्च को अभियुक्त अशोक कुमार यादव, दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में प्रयोग किए गए आर्म्स, गोली व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक लोडेड खोखा, एक बाइक को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: VIDEO: 'बुझा रहा समधी मिलन कर रहे...', प्रोफेसर पर क्यों फायर हो गए श्रवण कुमार?