Rohtas Over Bridge Stolen: पुल चोरी मामले में आरजेडी कार्यकर्ता समेत 9 लोग गिरफ्तार, सिंचाई विभाग का SDO भी शामिल
इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था. एसपी आशीष भारती खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर सहित 3100 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं.
![Rohtas Over Bridge Stolen: पुल चोरी मामले में आरजेडी कार्यकर्ता समेत 9 लोग गिरफ्तार, सिंचाई विभाग का SDO भी शामिल Rohtas Over Bridge Stolen: 9 people including RJD worker arrested in bridge theft case, SDO of Irrigation Department also involved ann Rohtas Over Bridge Stolen: पुल चोरी मामले में आरजेडी कार्यकर्ता समेत 9 लोग गिरफ्तार, सिंचाई विभाग का SDO भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/23cc33ba4dfe26bbd8c262d70ed6d8ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतासः नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर में लोहे के चोरी हुए पुल मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में सिंचाई विभाग, आरजेडी के एक कार्यकर्ता समेत कुल नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर, सहित 3100 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था. वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर धर्मकांटा पर वजन कराया गया है और सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में जर्जर पुल के अवशेष को कटवाया गया है.
एसडीओ के इशारे पर दिया गया घटना को अंजाम
इसके बाद पता चला कि इस घटना में संलिप्त सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह भी शामिल हैं. वो कैमूर जिला के रहने वाले हैं. उनके इशारे पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें स्थानीय अमियावर गांव के आरजेडी कार्यकर्ता शिव कल्याण भारद्वाज के द्वारा अपराधियों से दस हजार लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया. उसके पास से पुलिस ने 3100 नकद भी बरामद कर लिया है.
इस घटना को अंजाम देने में स्थानीय स्तर पर अमियावर गांव के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है जिसके इशारे पर चोरी का सामान ढोने के लिए पिकअप उपलब्ध कराया गया था. कांड में संलिप्त सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह, मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, चंदन कुमार, आरजेडी कार्यकर्ता शिव कल्याण भारद्वाज, मनीष कुमार, सच्चिदानंद सिंह, गोपाल कुमार, चंदन कुमार और रामनरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- Ram Navami Photos 2022: भागलपुर और हाजीपुर में रामनवमी पर जुलूस में दिखी एक से बढ़कर एक झांकी, युवाओं ने दिखाए करतब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)