(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोहतास: दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर शेयर की थी पिस्टल के साथ तस्वीर
रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो युवकों द्वारा पिस्टल का भय दिखाया जा रहा था. वीडियो और फोटो की जांच करने के लिए बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया. इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई.
रोहतास: सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट करना दो युवकों को भारी पड़ गया. रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दो युवक सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो और वीडियो दिखाकर भय उत्पन्न कर रहे थे, जिसे रोहतास जिले की पुलिस ने गंभीरता से लिया. इसके बाद दोनों के बारे में पुलिस ने पता लगाया और पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो युवकों द्वारा पिस्टल का भय दिखाया जा रहा था. वीडियो और फोटो की जांच करने के लिए बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी ने जब जांच की तो पाया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया है.
बिक्रमगंज के एक अस्पताल में छुपे थे दोनों युवक
दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित करते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारी की एक विशेष टीम बनाई गई. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों युवक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करुणा हॉस्पिटल में छुपे हुए हैं. सूचना के सत्यापन के बाद उन्हें पकड़ गया.
कार्रवाई के लिए पहुंची विशेष टीम करुणा हॉस्पिटल से वीआईपी कॉलोनी (बिक्रमगंज) निवासी वीर बहादुर सिंह के बेटे नीतीश कुमार और गोसाई मोहल्ला वार्ड 1 के रहने वाले जितेंद्र गिरी के बेटे रोशन गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बगहा में 25 से 30 एकड़ खेत नदी में विलीन, श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया बांध
गोपालगंजः दूल्हे का कांपने लगा हाथ तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारातियों को बनाया बंधक