रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में रविवार की देर रात सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. जानकारी अनुसार सासाराम के मुरादाबाद निवासी तीन चचेरे भाई और उनके एक बहनोई की इस हादसे में मौत हुई है. सभी कारोबारी हैं और वाराणसी से भतीजी की शादी की बात कर लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात चेनारी थाना के सबराबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे के शिकार हो गए.


हादसे के बाद घर में मचा कोहराम


हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सासाराम के मुरादाबाद निवासी दिवाकर साव, कृष्णा कुमार व गोपाल प्रसाद के रूप में हुई है, जो आपस में चचेरे भाई हैं. जबकि बहनोई अशोक गुप्ता ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. 


कार चालक ने ट्रक में मारी टक्कर 


घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि सभी भतीजी की शादी की बात करके लौट रहे थे. शादी तय हो गई थी. उससे जुड़े कार्यों को लेकर सभी वाराणसी गए थे. वहीं से लौटने के दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर अस्तपाल पहुंचे एएसआई ने कहा कि सभी देर रात कार से लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी चला रहे शख्स ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक में टक्कर मार दी. घटना रात के करीब 10 बजे की है. चार लोगों की मौत हुई है. जबकि एक को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एटीएम को बनाया निशाना, मशीन काटकर ले भागे 20 लाख रुपये 


बिहार: स्पेशल ब्रांच के SP के व्यवहार से नाराज होकर महिला इंस्पेक्टर ने VRS के लिए लिखा पत्र, कहा- परेशान हो गई हूं