रोहतास: जिले के नोखा थाना अंतर्गत धर्मपुरा ओपी के पास एक यात्री बस पलट गई. इस दौरान एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि सासाराम से दिनारा जा रही यात्री बस बरांव-दिनारा पथ पर धर्मपुरा ओपी से करीब 500 मीटर आगे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान बस में सवार अरंग गांव के संजय लाल का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बस के नीचे दब गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रोहित सासाराम से इंटर की परीक्षा देकर अपने घर वापस लौट रहा था.
ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया
इधर, घटना की सूचना मिलते ही धर्मपुरा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और मुखिया प्रतिनिधि की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bettiah News: मछली कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने शराब पिलाकर जहर खिलाने का लगाया आरोप
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, जेसीबी की मदद से बस के नीचे दबे रोहित के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पहचान कर घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि रोहित सासाराम इंटर की परीक्षा देने गया था.
मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बस में सवार यात्रियों का कहना है कि चालक सासाराम से ही लापरवाही से वाहन चला रहा था. बस खचाखच भरी हुई थी, फिर भी चालक जानबूझ कर तेज रफ्तार में बस चला रहा था. इस दौरान लोग चालक पर आगबबूला थे.
मुखिया प्रतिनिधि ने तत्काल 20 हजार रुपये की मदद कर जाम हटवाया
वहीं, मुखिया प्रतिनिधि महावीर शाह ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया गया. मुखिया प्रतिनिधि ने बीडीओ रामजी पासवान के निर्देश पर तत्काल 20 हजार रुपये देकर और मुआवजे दिलवाने की बात कहीं है. थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि मृतक रोहित कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में मिठाई दुकानदार की गर्दन काटकर हत्या, क्षत-विक्षत मिली लाश, धारदार चीज से चेहरे और शरीर पर वार