बिहार: बारिश में पानी-पानी हुआ अस्पताल, घर से लेकर दफ्तर तक जलभराव
नगर परिषद की लापरवाही की वजह से मोहल्लेवासियों में आक्रोश है. इस बारिश ने शहर की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद की तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है.
![बिहार: बारिश में पानी-पानी हुआ अस्पताल, घर से लेकर दफ्तर तक जलभराव Rohtas: Sasaram Sadar Hospital waterlogged in rain, waterlogged from home to office ann बिहार: बारिश में पानी-पानी हुआ अस्पताल, घर से लेकर दफ्तर तक जलभराव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27204202/IMG_20200827_150530_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: जिले में बुधवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. शहर के कई मोहल्लों में जलभराव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. घर से सड़क तक पानी जम गया है. दफ्तर से लेकर आवास तक बारिश का पानी प्रवेश गया है. सदर अस्पताल, न्यू स्टेडियम, ऑडोटोरियम, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय परिसर, डीईओ कार्यालय पशुपालन विभाग जैसे महत्वपूर्ण दफ्तर में भी जलभराव हो गया है. यहां तक कि अधिकारियों के आवास में भी पानी जम गया है.
नाला सफाई की खुली पोल
शहर के कई मोहल्लों की स्थिति ड्रेनेज सिस्टम की हकीकत को बयां कर रही है. घंटे भर की बारिश में ही स्थिति इतनी खराब हो गई है कि घरों में पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही माइको से पूरब पुराने जीटी रोड और एसपी जैन कॉलेज मार्ग, न्यू एरिया-गायत्री मंदिर मार्ग में जलभराव हो गया है. वहीं, गौरक्षणी गली संख्या 10 के अंत में तकिया नाला के पास तीन से चार फीट नाला का पानी घरों में प्रवेश कर गया है.
नगर परिषद की लापरवाही की वजह से मोहल्लेवासियों में आक्रोश है. इस बारिश ने शहर की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद की तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. शहर के अड्डा रोड, पंजाबी मोहल्ला, गौरक्षणी, फजलगंज, न्यू एरिया, गोला बाजार, नवरतन बाजार, चौक बाजार, इमली आदम खां सहित तमाम पुराने मोहल्लों में पानी जमा रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
पानी निकासी की नहीं है समुचित व्यवस्था
हर वर्ष लोगों को बरसात के मौसम में इस समस्या से जूझना पड़ता है. शहर में सीवरेज का कार्य भी आधा-अधूरा है. रेलवे लाइन से होकर गुजरे मेगा ब्रिज नाले की सफाई नहीं होने के कारण जलभराव की समस्या और विकराल हो गई है. इसी नाले से शहर के अधिकांश मुहल्ले के पानी का निकास होता है. नेहरू शिशु उद्यान भी पानी से लबालब भरा हुआ है. नगर परिषद के अधिकारी और कर्मी भी जल जमाव जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए तभी तत्पर दिखते हैं जब बारिश हो जाती है.
शहर में जलभराव के संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा, " बारिश के बाद जलजमाव की समस्या पर नगर परिषद की पैनी नजर है. पूर्व में भी कई ऐसे स्थानों पर जहां जलजमाव की समस्या है, वहां पंप से पानी निकालने का कार्य कराया जा रहा है. वर्षा होने के बाद जलजमाव की समस्या स्वाभाविक है, जिन वार्डों में जलजमाव की समस्या है, वहां के लोग अविलंब सूचना दें, तो वहां पानी निकालने का प्रयास किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)