रोहतास: कोरोना से बचाव के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है, इसके बावजूद रोजना लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ताजा मामला रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला. चेनारी थाना से महज 800 मीटर की दूरी पर यह जुलूस निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग हाथों में लाठी, भाला और तलवार लिए शामिल हुए.
हालांकि थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर लॉकडाउन में इतना बड़ा जुलूस निकाले जाने के बाद प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. जुलूस किस कारण निकाली गई थी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं जब इसके बारे में चेनारी थानाध्यक्ष राकेश सिंह से जानकारी ली गई तो, उन्होंने बताया कि ताजिया को लेकर जुलूस निकाली गई थी, जिसे मना कर दिया गया था. जुलूस के अनुमति नहीं दी गई थी.
चेनारी निवासी संजय कुमार ने बताया कि रात 10:00 बजे के करीब 1 समुदाय के लोगों के द्वारा ताजिया भतया जुलूस निकाला गया, जिसमें लगभग सात-आठ सौ लोग शामिल हुए. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, डीजीपी, डीआईजी सहित अधिकारियों के पास व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.