Rojgar Mela: तेजस्वी ने फिर दोहराई 10 लाख नौकरी की बात, जानिए क्यों कहा PM मोदी के रोजगार मेला से बेहतर है 'बिहार प्लान'
Tejashwi Yadav Statement: महागठबंधन की सरकार बनने से पहले ही तेजस्वी यादव ने बिहार में 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी. वहीं, शुक्रवार को रोजागार मेले के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
पटना: बिहार में रोजगार (Employment in Bihar) सबसे बड़ा मुद्दा है. इसको लेकर खूब राजनीति भी होती रही है. महागठबंधन की सरकार बनते ही युवा रोजगार की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की आबादी लगभग 12 करोड़ है. हम लोगों का वादा है कि सिर्फ सरकारी नौकरी (Government Job) 10 लाख देने की. हजारों की संख्या में नियुक्ति पत्र बांट भी दिए गए. कैबिनेट में लाखों की संख्या में पद का सृजन भी किया गया है.
केंद्र सरकार कर रही है दिखावा- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की रोजगार मेले पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की आबादी 100 करोड़ से अधिक है. केंद्र सरकार रोजगार मेले में कितने लोगों को रोजगार देगी? केंद्र सरकार रोजगार मेले में 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र देगी. हम लोग तो राज्य में लाखों लोगों को नौकरी दे रहे हैं. केंद्र सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है. पूरे देश में केंद्र सरकार दिखावा और नौटंकी कर रही है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि रोजगार पर चर्चा तो अच्छी बात है, इस पर तो होनी ही चाहिए.
रोजगार मेले में शामिल हुए पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2023 के पहले रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है. इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है. मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है."