Entertainment News: गोरखपुर के सांसद और फिल्‍म अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने हॉलीवुड के तर्ज पर देश के तमाम फिल्‍म कलाकारों के लिए रॉयलिटी दिए जाने की आवाज उठाई है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व में देश में सिनेमा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ, लेकिन आज मैं सदन के माध्‍यम से अपनी सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि हॉलीवुड की तरह यहां भी रॉयलिटी सिस्‍टम लागू किया जाए. यानी जब भी किसी कलाकार की फिल्‍में रिलीज होने के बाद फिर से कहीं प्रदर्शित होती है, तो उसके लिए कलाकारों को रॉयलिटी मिले ताकि उन्‍हें एक सहारा मिले. ऐसा हॉलीवुड और चीन में भी होता है.


सिंगर और लिरिक्स राइटर को मिल रही रॉयलिटी


इस दौरान सांसद रवि किशन ने पूर्व मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) और सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj) को याद करते हुए कहा कि उन्‍होंने देश के सिंगर और लिरिक्‍स राइटर के लिए रॉयलिटी की पहल की थी. आज उन्‍हें रॉयलिटी मिल रही है, जिससे पूरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री उनका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शुक्रगुजार है.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: फिलहाल कड़ाके की ठंड से निजात, अगले चार-पांच दिनों में दो से तीन डिग्री तापमान गिरने के आसार 


क्षेत्रिय भाषा वालों को भी मिले मौका


गोरखपुर के सांसद ने कहा कि जिस तरह सिंगर या लिरिक्स राइटर को रॉयलिटी मिल रही है उसी तरह आज सिनेमा इंडस्‍ट्री की ओर से सदन के माध्‍यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूं कि देश के तमाम कलाकारों के लिए यह व्यवस्था हो. चाहे वो बॉलीवुड हो, या कोई क्षेत्रीय भाषा की फिल्‍मों के कलाकार, उनके लिए रॉयलिटी सिस्‍टम शुरू करें और रॉयलिटी तय करें.



यह भी पढ़ें-


Tejashwi Yadav Marriage: तेजस्वी यादव अपनी पसंद से कर रहे शादी, आज दिल्ली में है पूरा प्रोग्राम, जानें कौन-कौन पहुंचा


Tejashwi Yadav Wedding: तेजप्रताप की शादी में तेजस्वी यादव ने जमकर किया था डांस, देख लें यह VIDEO