मोतिहारी: बापूधाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की तत्परता से बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, रक्सौल-मुजफ्फरपुर ईएमयू ट्रेन (05262) स्टेशन पर तय समय के लिए रुकी. लेकिन एक महिला को ट्रेन से उतरने में देर हो गई. चूंकि उसे बापूधाम में ही उतरना था, ऐसे में वो ट्रेन के चलने के बावजूद ट्रेन से उतरने लगी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गिरने लगी.


अधिकारियों ने की तारीफ


इधर, जैसे ही यात्री गस्ती में लगे आरपीएफ के जवान आनंद कुमार की नजर महिला पर पड़ी वो दौड़ कर महिला के पास पहुंचा और उसे खींचकर ट्रेन से अलग किया, जिससे उसकी जान बच गई. इसके बाद महिला अपने घर को चली गई. हालांकि, जवान की बहादुरी का पता अधिकारियों को तब चला जब अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज देखी.


Bihar Crime: दरभंगा में अपराधियों का तांडव, SBI परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की से लेकर भागे पैसे, CCTV में कैद हुई घटना


फुटेज देखने के बाद उन्होंने जवान से संपर्क किया और जानकारी ली. पूरी जानकारी मिलने के बाद बापूधाम पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बहादुर जवान को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय को अनुशंसा पत्र भेजा है. साथ ही जवान के कार्य की सराहना की है. 


जवान ने कही ये बात


इस संबंध में जवान आनंद कुमार ने बताया कि अचानक चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में महिला का संतुलन बिगड़ते देखकर वो आगे बढ़ा और उसे तेजी से प्लेटफार्म की ओर खींच लिया. इससे महिला ट्रेन के नीचे आने से बच गई. वहीं, आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने आरक्षी आनंद की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए बताया कि आनंद को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय को अनुशंसा की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: फर्जीवाड़ा कर सरकारी शिक्षक बने 10 लोगों पर केस दर्ज, हाई कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई


Supaul News: सुपौल में CSP संचालक से लूट, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर लूटे लाखों रुपये