Bihar News: ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहे आर्मी जवान के साथ आरपीएफ द्वारा बदतमीजी की घटना सामने आई है. इसके साथ ही आर्मी जवान के साथ हाथापाई भी हुई है. जवान का आरोप है कि चैन पुलिंग के शक के आधार पर जबरन आरपीएफ ने उनके साथ बदतमीजी की है. वहीं रेलवे ने इस पूरे मामले पर एक्स पर पोस्ट कर बताया कि कंप्लेन के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल पूरा मामला 30 नवंबर का है, जहां भागलपुर से आनंद विहार रही 22405/ANVT Garib Rath का है. जवान ने बताया कि वो ट्रेन में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सफर कर रहा था. उनके परिजन ट्रेन तक छोड़ने आए थे. ट्रेन खुल चुकी थी, गेट के अंदर खड़े होकर अपने परिवार के लोगों से विदाई लेकर वो अपने बर्थ की तरफ जा रहे थे. तभी RFP के कई जवान उनके पास आए. जिसमें दो सब इंस्पेक्टर 4-5 सिपाही वर्दी में थे. उस समय चेन पुलिंग हुई थी. बिना किसी तथ्य या आधार के RFP के जवान ने जबरन ट्रेन से उतारने का प्रयास किया. बदतमीजी और हाथापाई भी की, बार-बार बताने के बाद कि मैं खुद डिफेंस से हूं और अपने छोटे बच्चे और पत्नी साथ सफर कर रहा हूं, मैंने नहीं किया है आप दोषी को खोजिए, लेकिन तब भी RFP जवान ने एक ना सुनी.
पूरे मामले पर रेलवे का बयान
ईस्टर्न रेलवे ने मामले पर ट्वीट कर बताया है कि कंपलेन संख्या ER- 961 को दर्ज कर जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा गया है. वहीं असिस्टेंट कमांडेट जमालपुर ने बताया कि RFP के जवान ने हाथापाई के बात से इंकार किया है. RFP ने चैन पुलिंग के बाद जवान से शक के आधार पर पूछताछ जरूर किया है. जो घटना हुई है, उस पर कंप्लेन के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में डेंटल कॉलेज की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, 10 दिन पहले ही घर से आई थी हॉस्टल