RRB NTPC Exam Special Train: नौ और 10 मई को रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा का आयोजन है. इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. बिहार से भी कई जोड़ी दूसरे शहरों के लिए ट्रेनें चलेंगी. रेलवे की ओर से उसकी सूची जारी कर दी गई है. समय भी दिया गया है कि कौन सी ट्रेन कब खुलेगी.


रेलवे की ओर से बताया गया है कि सात मई से परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. दरअसल, परीक्षा में बिहार से लाखों परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं. इतने परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस से नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का बोझ घटेगा. वहीं परीक्षार्थियों को भी सहूलियत होगी.


इन ट्रेनों का बिहार से होगा परिचालन


ट्रेन नंबर 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशलः यह ट्रेन गोमो-बोकारो-रांची के रास्ते गया और भुवनेश्वर के बीच चलेगी. 03230 गया-भुवनेश्वर स्पेशल गया से 7 मई को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. 03229 भुवनेश्वर से नौ मई को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता स्पेशलः यह ट्रेन बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते चलेगी. समस्तीपुर से आठ मई को 10.00 बजे चलेगी वापसी में कोलकाता से 10 मई को 23.00 बजे खुलेगी.


ट्रेन नंबर 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशलः यह ट्रेन पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी. 03282 दानापुर से सात मई को 21.15 बजे खुलेगी और अगले दिन 18.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में 03281 गुवाहाटी से नौ को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर स्पेशलः यह ट्रेन पटना-झाझा-आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते जाएगी. 03220 दानापुर से सात मई को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी. वापसी में नौ मई को दुर्ग से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशलः यह ट्रेन पटना-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी. 05201 बरौनी से सात मई को 20.45 बजे खुलेगी. अगले दिन 04.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. वापसी में 05202 मुरादाबाद से 10 मई को 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: शादी के घर में बज रही थी शहनाई, तभी बदमाशों ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग, घर छोड़कर भागा पीड़ित परिवार


Bihar News: कभी सिलेंडर तो कभी एंबुलेंस से तस्करी, अब आया नया तरीका, टीवी के अंदर से मिली दारू की बोतलें