RRB-NTPC Exam Case: बिहार में RRB- NTPC के छात्रों के हंगामे में सबसे ज्यादा चर्चित फैसल खान हुए थे. इस मामले में फैसल खान  पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद फैसल खान पहली बार थाने पहुंचे थे जहां उनसे पुलिस ने पूछताछ की और  नोटिस पर साइन भी कराए. वहीं फैसल खान को प्रशासन द्वारा कहा गया है कि वे जांच पूरी होने तक बिहार से बाहर नहीं जा सकते हैं. यानी वह अन्य राज्यों में नहीं जा पाएंगे.


इसके साथ ही उन्हें सबूत के साथ छेड़छाड़ करने और गवाहों को धमकाने से सख्त मना किया गया है. इसके साथ ही खान सर को पुलिस का सहयोग करने के लिए भी कहा गया है. वहीं खान सर ने कहा है कि वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे.


खान सर पर अभ्यर्थियों को हिंसक प्रदर्शन करने के लिए उकसाने का आरोप है


बता दें कि खान सर पर रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को हिंसक प्रदर्शन करने के लिए उकसाने का आरोप है. दरअसल 24 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर RRB- NTPC के छात्रों ने काफी हंगामा किया था. इस दौरान 10 घंटे तक ट्रेनों को रोक दिया गया था. मामला बढ़ने पर 4 छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया था. आंदोलन पूरे बिहार में फैल गया था बाद में खान सर ने लाइव आकर छात्रों को प्रोटेस्ट करने से रोका था. जिसके बाद मामला शांत हुआ था. लेकिन इस मामले में फैसल खान सहित 6 और कोचिंग संचालतों पर केस दर्ज किया गया था.


कोचिंग देने के साथ-साथ खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें निकाली जाती हैं


बता दें कि कोचिंग देने के साथ-साथ खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी निकाली जाती हैं. खान सर के यूट्यूब चैनल "खान जीएस रिसर्च सेंटर" पर कई मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. बताया जाता है कि यूट्यूब पर मशहूर होने से पहले खान सर कोचिंग इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाते थे, लेकिन देश में कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में उनका संस्थान बंद हो गया. इसके बाद ही उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल खोला और उसका नाम रखा "खान जीएस रिसर्च सेंटर". इस चैनल के माध्यम से वो बच्चों को आसान भाषा में सभी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं.


ये भी पढ़ें


'लखीसराय को चारागाह नहीं बनने देंगे', बिहार पुलिस पर भड़के विजय सिन्हा, दे डाली चेतावनी, जानें पूरा मामला


'ड्रीम गर्ल' के साथ सीवान सांसद ने मनाया जन्मदिन, Facebook पर शेयर किया वीडियो, समर्थकों ने कहा- वाह!