Khesari Lal Yadav: एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर बिहार में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत कई जिलों में हंगामा जारी है. उम्मीदवारों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रैक तो जाम किया ही कई जगहों पर रोड़ेबाजी भी की. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. छात्रों के उग्र होते आंदोलन को लेकर रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं (एनटीपीसी और लेवल 1) को स्थगित कर दिया. अब इनके समर्थन में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भी छात्रों का समर्थन किया है.


बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लिखा- “आज भी बिहार यूपी के लोग अपने बाल बच्चे के पढ़ाई के लिए खेत तक बेच देते हैं और आज उनका बाल बच्चा सब पढ़ाई छोड़, नौकरी के हक के लिए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर शौक से नहीं उतर रहा होगा. रूम हीटर में बैठ के योजना किस काम का जब आप भारत के भविष्य का मजाक बना दिए हैं?”






यह भी पढ़ें- Bihar News: मदरसे में होने वाली पढ़ाई को लेकर अब जीवेश कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, कहा- उर्दू केवल बहाना है 


खेसारी के समर्थकों और विरोधियों में होने लगा कमेंट


वहीं, दूसरी ओर खेसारी लाल यादव के ट्वीट के बाद उनके समर्थक और विरोधी आपस में कमेंट कर भिड़ गए. एक यूजर ने लिखा- “नौवीं फेल जो अपना नेता मान ले उसको पढ़ाई के बारे में बात करने का कोई हक नहीं.” वहीं खेसारी का समर्थन करते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा- “किसान आंदोलन में पंजाबी एक्टर्स आगे आए थे सपोर्ट में, अब बिहार यूपी के छात्रों द्वारा शुरू हुए आंदोलन को भोजपुरी स्टार्स का समर्थन. प्रणाम.”


यह भी पढ़ें- बिहार में छात्रों का बवालः गया में खाली बोगी में लगाई आग, समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड को भी किया जाम, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित