नालंदा/बक्सर: रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) में धांधली के आरोप को लेकर उम्मीदवारों ने मंगलवार को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया. रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उम्मीदवारों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गई. इसके कारण राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Shramjeevi Superfast Express) का परिचालन बाधित हो गया.


इधर, हंगामे के कारण बिहारशरीफ स्टेशन पर एक घंटे तक भगदड़ जैसा माहौल रहा. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में गड़बड़ी की जा रही है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है. रेलवे ट्रैक जाम और हंगामे की सूचना मिलने के बाद अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस दौरान आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश की जाने लगी. अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें- बिहार में अब पुलिस का इंतजार नहीं! इस स्वर्ण व्यवसायी ने खोजा तरीका, दुकान में ऐसे-ऐसे सामान रखे कि देखते भागेंगे अपराधी 


बक्सर में अहमदाबाद बरौनी ट्रेन रोकनी पड़ी


उधर, बक्सर में छात्रों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल परिचालन को बाधित किया है. यहां छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पूरे हंगामे के कारण खबर लिखे जाने तक बक्सर स्टेशन पर अहमदाबाद बरौनी ट्रेन खड़ी थी.


बता दें कि सोमवार की शाम पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी काफी बवाल हुआ था. पुलिस बल ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर दर्जनों राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ दिया. संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनें रद्द हो गईं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. पटना में आक्रोशित हुए छात्र रेल मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam 2022: ध्यान दें छात्र! समस्तीपुर में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्र, देखें जानकारी, नहीं तो भारी पड़ेगी लापरवाही