(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRB NTPC Result: अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव, सरकार से कहा- जल्द समाधान करिए, नहीं तो...
तेज प्रताप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, " हम चाहते हैं कि एनटीपीसी अभ्यर्थियों की पीड़ा को जल्दी ठीक किया जाए अन्यथा नौजवानों की क्रांतिकारी जनसैलाब को रोकना मुश्किल होगा."
पटना: आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थियों में आक्रोश है. रिज्लट में धांधली का आरोप लगाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को अभ्यर्थियों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उग्र प्रदर्शन किया. इस वजह से कई ट्रेनों की रूट में परिवर्तन करना पड़ा. वहीं, तीन सुपरफास्ट ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. हालांकि, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं, इसके बावजूद वे अपनी मांग पर डटे हैं. मंगलवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जिले में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें पुलिस के सख्त रवैये का सामना करना पड़ा.
तेज प्रताप यादव ने कही ये बात
ऐसे में अभ्यर्थियों पर हो रही बर्बरता को देख लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) उनके समर्थन में उतरे हैं और सरकार से उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है. तेज प्रताप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, " रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे आरआरबी एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ पुलिसिया बर्बरता की घोर निंदा करता हूं. सरकार तमाम समस्याओं से अवगत है, अतएव हम चाहते हैं कि एनटीपीसी अभ्यर्थियों की पीड़ा को जल्दी ठीक किया जाए अन्यथा नौजवानों की क्रांतिकारी जनसैलाब को रोकना मुश्किल होगा."
रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे #RRBNTPC अभ्यर्थियों के साथ पुलिसिया बर्बरता की घोर निंदा करता हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2022
सरकार तमाम समस्याओं से अवगत है, अतएव हम चाहते हैं कि NTPC अभ्यर्थियों की पीड़ा को जल्दी ठीक किया जाए अन्यथा नौजवानों की क्रांतिकारी जनसैलाब को रोकना मुश्किल होगा।
View this post on Instagram
इस बात से नाराज हैं छात्र
बता दें कि 13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है, जिसके कारण कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गए हैं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. आक्रोशित छात्र रेल मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में बयाव काटा, जिसके बाद पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां चटकाईं और उन्हें खदेड़ दिया. अब पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें -