पटना: बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (DGP Rajwinder Singh Bhatti) ने पदभार ग्रहण करते ही बिहार पुलिस को कई बड़े ऑर्डर दे दिए. इसके साथ ही सूबे के सभी अपराधियों को साफ तौर पर एक संदेश भी दिया. थानेदार और एसपी को क्राइम कंट्रोल का फॉर्मुला बताया. बुधवार को नए डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में संबोधन के दौरान कहा कि क्रिमिनल्स कौ दौड़ाओ. मुझे वो बैठे हुए बिल्कुल पसंद नहीं हैं. क्राइम होने से पहले ही एक्टिव रहो. उनको दौड़ाओगे तो क्राइम कम होगा. वो बैठे रहेंगे तो दिमाग में खुराफात चलता रहेगा. अगर आप अपराधियों को नहीं दौड़ाएंगे तो वो आपको दौड़ाएंगे. आगे आप देख लें कि आपको क्या करना है.


अपराधियों को दौड़ाओ


बिहार के नए पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. संबोधन के दौरान भट्टी ने अपने कार्यकाल के काम का मंत्र पुलिसकर्मियों को बताया. आर एस भट्टी ने कहा कि क्राइम पर कंट्रोल करना है तो क्रिमिनल को दौड़ाते रहो. अगर ऐसा नहीं करोगे और क्रिमिनल बैठा रहेगा तो कुछ न कुछ खुराफाती करने की सोचेगा. अगर क्रिमिनल को नहीं दौड़ाओगे तो वह तुमको दौड़ाने लगेगा. कहा कि अपराधियों की प्रोफाइल के बारे में जानकारी रखिए. आप उसे जितना दौड़ाएंगे वो उतना कम क्राइम करेगा. मैं बस ये देखना चाहूंगा कि आप उनको दौड़ा रहे हैं या नहीं.


एसपी-थानेदारों को ऑर्डर


इसके अलावा डीजीपी भट्टी ने पुलिस लाइन में दुरुस्त व्यवस्था, थानों में सुरक्षाकर्मियों की उचित व्यवस्था पर ध्यान देने की बातें बताईं. उन्होंने कहा हमारे समय में मोबाइल नहीं था. अब तो मोबाइल का जमाना है. हमेशा आप लोग नजर बनाए रखें. डीजीपे बोले कि वह जब भी आएंगे हर थाना का जायजा लेने पहुंचेंगे. किस शहर और इलाके में क्राइम सबसे ज्यादा है वहां के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे. कुल मिलाकर डीजीपी ने सभी थानेदार और एसपी को चेतावनी दी है कि या तो क्रिमिनल्स को दौड़ाएं नहीं तो फिर देख लें कि क्या करना है.


(इनपुट-परमानंद सिंह)


यह भी पढ़ें- New Year 2023: न्यू ईयर में घूमने की कर रहे हैं तैयारी तो ये खबर जरूर पढ़ लें, बिहार के इन शहरों में बहुत कुछ है खास