Mohan Bhagwat Latest News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय बिहार प्रवास पर बुधवार की शाम को मुजफ्फरपुर पहुंचे. वे 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. RSS चीफ के आगमन पर मुजफ्फरपुर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन पहुंचने पर मोहन भागवत का कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. उनके आगमन को लेकर आरएसएस कार्यालय से लेकर पूरे शहर तक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों जवानों को लगाया गया था. चौक-चौराहों पर भी पुलिस का पहरा दिखाई दिया.


आज सुपौल के लिए रवाना होंगे मोहन भागवत 
सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और डीएसपी टाउन सीमा देवी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आज गुरुवार को सरसंघचालक मोहन भागवत सुपौल के लिए रवाना होंगे. इस दौरान में वो संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मंत्री और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे.


9 मार्च को नागपुर के लिए होंगे रवाना 
बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने पांच दिन के दौरे पर बिहार में पहुंचे हैं. साल 2020 के बाद अब 2025 में बिहार में मोहन भागवत इतना लंबा प्रवास रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च को मोहन भागवत प्रांत और खासा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वे रामदयालु सिंह कॉलेज में शाखा और कार्यालय के कार्यकत्ताओं से मिलेंगे. 8 मार्च को सिंकदरपुर शाखा में भी हिस्सा लेंगे. 8 मार्च तक बिहार प्रवास के बाद संघ प्रमुख 9 मार्च को नागपुर के लिए रवाना होंगे.


भारत-नेपाल सीमा पर भी कड़ी सुरक्षा
सरसंघचालक मोहन भागवत के दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सीमा सुरक्षा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. नेपाल से भारत आने वाले और भारत से नेपाल जाने पर लोगों की कड़ी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: सिंगर हनी सिंह के खिलाफ अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ‘मैनिएक’ गाने पर रोक लगाने की मांग