भागलपुर: जिले के ऐतिहासिक कुप्पाघाट में शुक्रवार को सद्गुरु निवास लोकार्पण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे. उनके साथ आचार्य किशोर कुणाल भी थे. तय कार्यक्रम के तहत सद्गुरू निवास का लोकार्पण किया गया. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. कहा कि अपने देश के प्रति एकता व अखंडता को बनाए रखें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत मां के सम्मान में युवा अपना समय दें. सत्य की परख करने के लिए आध्यात्मिक जरूरी है.


इसके पहले संघ संचालक मोहन भागवत का नवगछिया स्टेशन पर स्वागत किया गया. वह नवगछिया से विक्रमशिला पुल होते हुए भागलपुर के कुप्पाघाट पहुंचे थे. आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज, मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत और विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर स्थान न्यास समिति पटना के आचार्य किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया.


जेड प्लस के साथ चप्पे-चप्पे पर रही नजर


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को देखते हुए पूरी तैयारी की गई थी. जेड प्लस सुरक्षा-व्यवस्था के साथ  चप्पे-चप्पे पर 78 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी. सुरक्षा को लेकर 300 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.


कौन-कौन से कार्यक्रम हुए?


सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों के कुप्पाघाट परिसर में आते ही पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के निवास का लोकार्पण हुआ. फिर सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया गया.


इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए कुप्पाघाट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. स्थानीय पुलिस बल और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. कुप्पाघाट के प्रवेश द्वार से जो भी अंदर जा रहा था उसकी जांच की जा रही थी उसके बाद अंदर प्रवेश कराया जा रहा था.


यह भी पढ़ें- Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में साइकिल सवार पर पिकअप पलटी, चार लोगों की मौके पर मौत, दो जख्मी