पटना: लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर एक तरफ जहां चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों का कार्यक्रम भी जोर-शोर से शुरू हो गया है. दो मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार दौरे पर आएंगे तो वहीं तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की महारैली है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी से पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) भी बिहार दौरे पर गुरुवार (29 फरवरी) को पटना पहुंच रहे हैं.


29 फरवरी से तीन मार्च तक रहेंगे मोहन भागवत


मोहन भागवत 29 फरवरी से तीन मार्च तक पटना में रहेंगे. बीते बुधवार (28 फरवरी) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने प्रवास के क्रम में चार दिन 29 फरवरी से 3 मार्च तक पटना में रहेंगे. यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की योजनाओं की समीक्षा के लिए है.


किस लिए बिहार दौरे पर आए मोहन भागवत?


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना नागपुर में विक्रम संवत 1982 (1925 ई.) को विजयादशमी के दिन की गई थी. आगामी वर्ष संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष है. संघ का लक्ष्य है कि शताब्दी वर्ष तक संघ की शाखा प्रत्येक खंड में प्रारंभ हो. इसको लेकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का प्रवास हो रहा है.


चार दिन में होंगी कई प्रकार की बैठकें


बताया गया है कि यह वर्ष संघ का निर्वाचन वर्ष है. प्रत्येक तीन वर्ष पर संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन स्वयंसेवक करते हैं. मोहन भागवत संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ आगामी तीन वर्षों के लक्ष्य पर चर्चा करेंगे. इसके साथ बीते तीन साल में किए गए कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इस चार दिन में कई प्रकार की बैठकें होंगी. तीन मार्च को सुबह डॉ. मोहन भागवत पटना महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन के अभी और विधायक टूटेंगे? जीवेश मिश्रा ने किया दावा, बताई ये बड़ी वजह