एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना काल में आकर्षक मास्क बनाकर रुबीना ने बनाई अलग पहचान, PM नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
रुबीना की ओर से बनाया गया हर मास्क कोरोना से बचाव का संदेश देता है. मास्क से लोगों में जागरूकता फैल रही है. ऐसे में कम दिन में ही प्रखंड ही नहीं, पूरे जिले में बेहतरीन मास्क बनाने वाली के तौर पर रुबीना की एक अलग पहचान बन गई.
सीतामढ़ी: कोरोना महामारी के दौरान डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पूरे जिले में मास्क फोर्स अभियान चलाई थी. अभियान से बहुत सारे लोग और जीविका की महिलाएं जुड़ी थीं और अब भी जुड़ी हुई हैं. जीविका की ओर से बड़े पैमाने पर मास्क बनाकर पंचायतों को दिया गया था, इससे महिलाओं को अच्छी कमाई भी हुई. इसी जीविका से जुड़ी रुबीना खातून जो सुप्पी प्रखंड के सुदूर गांव रहने वाली हैं ने औरों से हटकर तरह-तरह की डिजाइनर मास्क तैयार किए, जिसने उन्हें अलग पहचान दी.
मास्क से लोगों में फैल रही जागरूकता
रुबीना की ओर से बनाया गया हर मास्क कोरोना से बचाव का संदेश देता है. मास्क से लोगों में जागरूकता फैल रही है. ऐसे में कम दिन में ही प्रखंड ही नहीं, पूरे जिले में बेहतरीन मास्क बनाने वाली के तौर पर रुबीना की एक अलग पहचान बन गई. वहीं नीति आयोग और रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी रुबीना के मास्क को आकर्षक बताने के साथ ही उनकी तारीफ कर उनका हौसला बुलंद किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की तारीफ
रुबीना ने रक्षाबंधन में भी कई आकर्षक राखियां बनाई थी. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कोरोना से बचाव का संदेश देने वाली राखी भेजी थी. यह राखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल को छू गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने रूबिना को प्रशंसा पत्र भेज उसकी राखी के साथ उसके जज्बे की तारीफ की. इसके साथ ही रूबिना की जीविका दीदियों के बीच अलग पहचान बन गई है.
डीएम ने हर संभव मदद की कही बात
इस बीच जिला प्रशासन ने भी एक सादे समारोह का आयोजन कर आकर्षक मास्क बनाने वाली रूबिना को सम्मानित कर उसकी हौसला आफजाई की है. बताया गया है कि कोरोना के इस दौर में एक ओर जहां बड़ी आबादी आर्थिक संकट से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर रूबिना मास्क की बिक्री कर अच्छी कमाई कर रही है. वह उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं, जो किसी काम को बोझ समझती है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रौशन करने वाली इस बेटी की हर संभव मदद करने की बात कही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion