मोतिहारी में JDU कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री के सामने जमकर चले लात घूंसे, खाने के लिए भी मचा बवाल
JDU Party Workers Conference: मोतिहारी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट के बाद महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में उस्थित कार्यकर्ताओं के बिच हड़कंप मच गया. विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
Fighting At JDU Party Workers Conference In Motihari: मोतिहारी के बापू सभागार में रविवार (15 दिसंबर) को जेडीयू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था. कार्यक्रम में जिला भर से पार्टी के कार्यकर्ता समेत समर्थकों की भीड़ जुटी थी. इस दौरान पुर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष मंजू देवी के पुत्र रोहित कुमार का किसी समर्थक से विवाद हो गया और देखते ही देखते पार्टी के दो मंत्री और विधायक के सामने ही स्टेज पर ही खूब लात घूंसा चला.
मंत्री अशोक चौधरी और सुमित कुमार थे मौजूद
जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता सम्मेलन सम्माप्त होते ही महात्मा गांधी प्रेक्षागृह के सभागार में जेडीयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी के पुत्र रोहित कुमार व कार्यकर्ताओं के बीच करीब 2 मिनट तक लात घूंसा चला और कार्यक्रम स्थल अखाड़ा बन गया. फिर बाहर में भोजन के लिए भी धक्का मुक्की का माहौल बना रहा. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा विधायक पहुंचे थे.
हालांकि विवाद का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन बताया गया कि किसी नेता से भाषण ना दिलवाने के कारण मंजू देवी के पुत्र ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद प्रेक्षा गृह में उस्थित कार्यकर्ताओं के बिच हड़कंप मच गया. पूर्वी चंपारण जिले में जदयू के कार्यक्रम में मारपीट होना जिले भर में चर्चा की विषय बना हुआ है. हालांकि विपक्ष का कोई बयान तो सामने नहीं आया है, लेकिन विपक्ष में चुटकी ली जा रही है.
4000 जेडीयू कार्यकर्ता एवं समर्थकों की थी संख्या
बताते चलें कि पूर्वी चंपारण जिले में 12 विधानसभा है, लेकिन जातियों का मात्र एक विधायक केसरिया से शालिनी मिश्रा हैं. वहीं पूर्वी चंपारण में 12 विधानसभा को देखते हुए जयदेव अपनी जमीन की तलाश में हैं, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए जिले भर से जेडीयू के कार्यक्रम में लोगों को बुलाया गया था. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र में आने की चर्चा हो रही है. पूर्वी चंपारण जिले के पूर्व नरकटिया विधायक शाहपुर मंत्री वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद जिले के जदयू विधायक केसरिया शालिनी मिश्रा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी कल मौजूद थे, वही महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में जेडीयू कार्यकर्ता एवं समर्थकों की संख्या करीब 4000 की देखी गई.
ये भी पढ़ेंः Manipur Violence: बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मणिपुर में गोली मारकर हत्या, परिजनों की चित्कार से गांव गमगीन