बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में आखिरी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हंगामा, माले के विधायकों को मार्शल ने किया बाहर
आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आखिरी दिन था. सदन में माले के विधायक लगातार हंगामा कर रहे थे. स्पीकर ने माले के विधायकों को शांत होने को कहा, नहीं मानने पर आउट किया गया.
![बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में आखिरी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हंगामा, माले के विधायकों को मार्शल ने किया बाहर ruckus during budget session in Bihar Legislature on last day, marshal expelled the MLA of CPIML ann बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में आखिरी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हंगामा, माले के विधायकों को मार्शल ने किया बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/d6bc7e0e5da3e95147f022581c43a24d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाकपा माले (CPIML) के विधायकों ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. माले के विधायक लगातार सदन के अंदर हंगामा कर रहे थे जिसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने माले के विधायकों को पहले शांत होने को कहा, नहीं मानने पर माले के विधायकों को मार्शल से आउट करवा दिया.
गिरिराज सिंह को लेकर महबूब आलम ने बोला हमला
दरअसल, माले के सभी विधायक सदन में चरमराती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे थे. कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था. उन लोगों की बात नहीं सुनी गई तो हंगामा करने लगे. सीपीआईएमएल विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. आए दिन बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में जाकर कहते हैं की यहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के सिवान बाल सुधार गृह से 9 किशोर फरार, अधिकारियों पर उठ रहे हैं सवाल, थाना पहुंचा मामला
विधायक सुदामा प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
महबूब आलम ने कहा कि मुसलमान हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं. पुलिस मुसलमानों का समर्थन कर रही है. इस तरह का बयान देकर गिरिराज दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे. उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. सदन में हमलोगों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है, लेकिन हम लोग शांत नहीं रहेंगे. वहीं इस दौरान पार्टी के विधायक सुदामा प्रसाद घायल हो गए. तबीयत बिगड़ गई. एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: एक बाइक और बिना हेलमेट के 7 लोग सवार, पुलिस भी देखकर चौंक उठी, जानें क्यों नहीं कटा चालान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)