बक्सर: जिले में हो रहे धर्म संत समागम समारोह में गुरुवार की रात बवाल हो गया. जमकर कुर्सियां चलीं. लोगों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. यह सब तब हुआ जब रात में कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर भोजपुरी लोकगीतों के कलाकार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela Kallu) और भोजपुरी गायिका देवी (Bhojpuri Singer Devi) मंच पर पहुंचे. उनके आते ही सबसे पहले एंट्री गेट पर प्रवेश को लेकर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली. इस पूरे कार्यक्रम स्थल पर एनसीसी को तैनात किया गया था.


कल्लू ने भी लोगों से शांत होने की अपील की


बताया जाता है कि बैरिकेडिंग पर दर्शकों द्वारा अंदर आने के लिए दबाव बनाने के बाद जब पुलिस ने उन्हें अंदर आने से मना किया तो ये पूरा बवाल हुआ. बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान प्रशासन द्वारा लगातार माइक से अनाउंस भी किया जा रहा था. खुद गायक कल्लू भी बार-बार दर्शकों से अपील करते दिखे कि लोग शांत हो जाएं और बैठ जाएं.






हालांकि लोग नहीं माने. हंगामा कर रहे लोगों ने बड़े जेनसेट को भी तोड़ दिया. यह भी कहा जा रहा है कि आयोजन समिति के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार अन्य कलाकारों के नहीं आने से भी लोग नाखुश थे. वहीं वीवीआईपी पास होने के बावजूद किसी को अंदर नहीं आने दिया गया. पटना के कंकड़बाग से आए टेंट वाले उपेंद्र शाह ने बताया कि उनका एक जेनरेटर और हजारों कुर्सियां कल्लू के प्रोग्राम के दौरान तोड़ दी गईं. इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है.


सुरक्षा को लेकर एसपी ने किया था दावा


इसके पहले बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह से जब बीते बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. क्योंकि बाहर से भी लोग आ रहे हैं इसलिए हमलोगों ने शहर की यातायात व्यवस्था को भी ध्यान में रखा है. सुरक्षा में होमगार्ड के जवान हैं. बाहर से करीब 400 के आसपास बल मिला है. बक्सर जिला पुलिस बल के कर्मी हैं उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें- Arrah News: पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे की आरा में गोली मारकर हत्या, जमीन का कारोबार और ठेकेदारी का करता था काम