बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, बेतिया के बैरिया में बीते दिनों जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट में जख्मी हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. शख्स की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने शव के साथ थाने का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और आगजनी कर बेतिया-बैरिया पथ को जाम कर किया. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पक्षपात करने और आरोपियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है.


19 लोगों पर हत्या करने ता आरोप


मृतक की पहचान सुरेश साह के रूप में की गई है. मामले में मृतक के भाई राकेश साह ने 19 लोगों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने दो घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि सुरेश साह का उसके पट्टीदार प्रदीप साह के साथ जमीन को लेकर वर्षों से विवाद था, जिसको लेकर नौ दिसंबर को सुरेश साह और प्रदीप साह के बीच झगड़ा हो गया और दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें सुरेश साह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया और दोनों तरफ के एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया.


Samaj Sudhar Abhiyan: गोपालगंज में नीतीश कुमार ने याद दिलाया ‘शराबकांड’, कहा- शराब पियोगे तो मर जाओगे


इस बीच शुक्रवार को सुरेश साह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया. लोगों का आरोप है कि दोनों तरफ से केस दर्ज कराई गई थी, लेकिन बैरिया थानाध्यक्ष ने प्रदीप साह के आवेदन पर 307 लगा दिया. जबकि मृतक सुरेश साह की तरफ से दिए गए आवेदन पर पुलिस ने मामूली धारा में केस दर्ज कर लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीपीओ सदर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: ससुराल में साली को देख डोली जीजा की नीयत तो कर ली शादी, दो पत्नियों के चक्कर में हो गया 'कांड'


Bihar News: पटना शहर में 40 जगहों पर बनाए जाएंगे ई-टॉयलेट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 4.30 करोड़ रुपए होंगे खर्च