पटना हाई कोर्ट के सामने 'बवाल', मनचले ने की छेड़खानी तो भड़की युवती, जड़ा थप्पड़, कहा- 'लड़की छेड़ना भुलवा देंगे'
युवती ने बताया कि वो रोज की तरह कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान बाइक लेकर गलत दिशा से आ रहे रौशन ने उसे धक्का मार दिया और विरोध करने पर बदसलूकी कर भागने लगा.
पटना: बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाका स्थित पटना हाई कोर्ट के सामने शुक्रवार को घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. युवक- युवती आपस में मारपीट करते और एक-दूसरे को गालियां देते दिखे. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को समझाती और मारपीट को शांत कराती दिखी. हालांकि, मारपीट कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं दिखे, जिसके बाद पुलिस ने थाने चल कर मामले की शिकायत करने की बात कही. इस दौरान पटना की मुख्य सड़कों में से एक बेली रोड पर लोगों की भीड़ इकट्ठा रही. सभी सड़क पर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने में जुटे हुए थे.
मामला छेड़खानी से जुड़ा हुआ
दरअसल, पूरा मामला छेड़खानी से जुड़ा हुआ है. पटना की ही रहने वाली युवती शुक्रवार को रोज की तरह अपनी सहेली और भाई के साथ पढ़ाई के लिए कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान मूल रूप से जहानाबाद निवासी रौशन कुमार जो फिलहाल पटना के नेहरू नगर में रहता है, वो सड़क के रॉग साइड से अपनी बाइक लेकर आया और युवती को टक्कर मार दी. इस बात से नाराज होकर उसने विरोध जताया, जिसपर युवक ने उसे गालियां दीं और आगे बढ़ने लगा.
आनन फानन पुलिस मौके पहुंची
इतने में युवती के साथ रहे उसके भाई ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों तरफ से गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. इधर, लड़कियां मारपीट शांत कराने पहुंची, लेकिन रौशन से उन्हें भी गालियां दीं, जिसके बाद लड़कियों से उसकी हेलमेट से पिटाई कर दी. हाई कोर्ट जैसे संवेदनशील इलाके में इस तरह की घटना होते देख आनन फानन पुलिस मौके पहुंची. वहीं, पत्रकारों की भी मौके पर भीड़ लग गई.
घटना से संबंध में युवती ने बताया कि वो रोज की तरह कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान बाइक लेकर गलत दिशा से आ रहे रौशन ने उसे धक्का मार दिया और विरोध करने पर बदसलूकी कर भागने लगा. इसी दौरान मारपीट हुई है. जबकि रौशन ने धक्का मारने की बात से इनकार किया है. साथ ही युवती और उसके भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें -
Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि