हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में ट्रेन ठहराव का उद्घाटन करने रविवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) पहुंचे हुए थे. इस कार्यक्रम में हंगाम होने लगा. मंत्री पशुपति पारस और एक बुजुर्ग के बीच तीखी बहस भी हुई. बुजुर्ग ने कहा कि चुनाव के समय सेवक बन जाते हैं और चुनाव के बाद मालिक जैसा व्यवहार करते हैं, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के कार्यक्रम में हंगामा खड़ा हो गया. बुजुर्ग के विरोध पर मंत्री पशुपति पारस भी गुस्से में आ गए. इसको लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. वहीं, अब इस पूरे वाकया का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


पशुपति पारस के कार्यक्रम में हो गया हंगामा


मामला महनार रेलवे स्टेशन (Mahnar Railway Station) का है. ट्रेन ठहराव का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्ताव दिया था कि महनार रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर जगदीश बाबू के नाम कर देना चाहिए और जो भी ट्रेनों का ठहराव था, उसे कोरोना काल में खत्म कर दिया गया था. उन सभी ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाजीपुर के जनता के दिलों में जगह बनाने के लिए सेवक बनकर सेवा करने आया हूं. इस पर एक बुजुर्ग में मंत्री को खरी-खोटी सुना दी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गलत बोल रहे हैं, मैं नहीं मानूंगा. इसके बाद मंत्री के करीबी समर्थक नारेबाजी करने लगे और कुछ लोग विरोध करने लगे.


सभी मुद्दों पर किया जाएगा काम- पशुपति पारस 


बता दें कि महनार रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर स्वतंत्रा सेनानी जगदीश बाबू के नाम से करने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मंत्री पशुपति कुमार पारस से अपील कर चुके हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. हालांकि मंत्री ने इस पर कहा कि मैं अपने सांसदों से कहकर सदन से इस मामले पर प्रस्ताव पारित करवा लूंगा. नाम बदलने के लिए और जो भी यहां ट्रेन ठहराव की समस्या है. सभी मुद्दों पर काम किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: निर्माणाधीन पुल के पाया ढहने पर सुशील कुमार मोदी ने सरकार से पूछे 5 सवाल, नीतीश-तेजस्वी दे पाएंगे जवाब?